पिपराही ब्लॉक कैंपस में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
शिवहर – नेहरू युवा केंद्र शिवहर के तत्वाधान में मां जगदंबा युवा मंच परसौनी बैज द्वारा पिपराही ब्लॉक कैंपस में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वाशिक हुसैन (प्रखंड विकास पदाधिकारी ) द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबॉल, बैडमिंटन दौर इत्यादि खेल कूद का आयोजन होना है प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहे अगर स्वस्थ्य रहना है तो खेलकूद बहुत जरूरी है। खेलने से शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक एवम मानसिक विकास होता है अगर शरीर को फिट रखना है तो खेलकूद अति आवश्यक है। वहीं मंच का संचालक पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भैरव पंडित द्वारा किया गया। मौके पर रवि रंजन कुमार सिंह, सोनी कुमारी, आनंद किशोर, नवजीवन कुमार, गणेश कुमार, शशि कुमार, राजन रंजन के साथ सैकड़ों युवा एवं युवती प्रतिभागी मौजूद थे।