शिक्षक माता-पिता की बेटी अनामिका ने बिहार इंटरमीडिएट कला संकाय में समस्तीपुर जिले में प्रथम व राज्य में लाया सातवां स्थान।
अनामिका की उपलब्धि पर जिले सहित पूरे परिवार में खुशी, घर पहुंचकर लोग दे रहे बधाई।
समस्तीपुर रोसड़ा- मंगलवार को जारी हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों में रोसड़ा शहर वार्ड संख्या 26 शारदा नगर निवासी अनामिका कुमारी ने इंटरमीडिएट आर्ट्स संकाय में समस्तीपुर जिला में प्रथम स्थान लाकर अपने परिवार सहित पूरे जिला के लोगों को गौरवान्वित किया है। शिक्षक माता-पिता की छोटी बेटी अनामिका बचपन से ही मेधावी रही है। इनके पिता प्रदीप कुमार जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के भटोरा में यू. एम. एस मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है, तथा इनकी माता अंजू कुमारी शिवाजीनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गंगाराही में सरकारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी अनामिका कुमारी की आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई रोसड़ा प्रखंड के सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा से हुई तथा नवमी एवं दशमी कक्षा की पढ़ाई डीएमपी होली मिशन रोसड़ा से हुई है, होली मिशन से मैट्रिक करने के उपरांत इंटर आर्ट्स संकाय की पढ़ाई इन्होंने यू आर कॉलेज रोसड़ा से की है। अनामिका कुमारी की बड़ी बहन सुरुचि कुमारी पटना में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही हैं तू वहीं अनामिका के बड़े भाई नीरज सिंह दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं । बिहार इंटरमीडिएट आर्ट्स संकाय की परीक्षा में अनामिका कुमारी ने पूरे बिहार में सातवां स्थान तथा समस्तीपुर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। अनामिका कुमारी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता भाई-बहन एवं गुरुजनों को दिया है।