हसनपुर सकरी रेल परियोजना अपने अंतिम चरण पर, जल्द शुरू होगी रेल सेवा।

श्री राम की रिपोर्ट –
समस्तीपुर जिले के हसनपुर से होकर सकरी रेल परियोजना अब अपने अंतिम रूप में है। विभाग की मानें तो परियोजना अपने अंतिम चरण में है। अप्रैल के प्रथम या द्वितीय सप्ताह तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगी। 28 मार्च को रेलखंड के ईस्टर्न समील में सीआरएस शुवमोय मिश्रा रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में सब कुछ सही पाए जाने पर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। योजना के तहत हसनपुर, बिथान, कुशेश्वरस्थान, बिरौल,कैराही, हरनगर, नेहुली, बेनीपुर, जगदीशपुर, सकरी स्टेशन को स्टेशन बनाया जाएगा। वही इस योजना में समस्तीपुर जिले के हसनपुर, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान तथा सकरी को जंक्शन बनाने की योजना है ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This