वैशाली में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना ताजपुर – मुजफ्फरपुर NH-28 पर बलिगांव थाना इलाके की है, जहां ट्रक और कार की टक्कर हो गई। कार में सवार सभी लोगों ने मौके पर हीं तीनो नें दम तोड़ दिया। सभी मृतक एक ही परिवार के थे।
शेयर
घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। CCTV में दिख रहा है एक तेज रफ्तार में आ रही कार सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद करीब 10 मीटर तक कार घसीटते हुए पीछे आ गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी मामूली रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी की डेड बॉडी को पातेपुर PHC में रखा गया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। वहीं,3 मृतकों में अभी तक दो की ही पहचान हो पाई है। उनमें से एक रोहित कुमार (25) है, जो समस्तीपुर के चकनूर गांव का रहनेवाला है। दूसरा कमलेश कुमार मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाके का रहनेवाला है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त रोहित गाड़ी चला रहा था। बाकियों की पहचान की जा रही है।
हादसे का CCTV भी सामने आया है। CCTV के मुताबिक, घटना 6 मई दोपहर 2.19 की है।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक पातेपुर की तरफ से मुजफ्फरपुर जा रहा था। फिलहाल घटनास्थल से गाड़ियों को हटा दिया गया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।