बेतिया में घर में सो रही नाबालिक के साथ युवक ने किया दुष्कर्म। लोगों ने की युवक की जमकर पिटाई।

बेतिया में घर में सो रही नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म, शोरगुल होने पर परिजनों ने रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई।

बेतिया शनिवार 06 मई (विशेष संवाददाता)- जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर में सो रही एक 17 साल की नाबालिग युवती से उसके कमरे में घुसकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोरगुल करने पर उसके पिता और भाई ने आरोपी युवक को पकड़कर घर में ही रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की। मामले में पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता ने लौरिया थाने में आवेदन देकर आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात करीब दस बजे वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने चले गए। करीब 10:30 बजे उनकी बेटी के कमरे में लौरिया थाना क्षेत्र के बरवा शेख टोली गांव निवासी अशरफ देवान घुस गया। फिर उसने जबरन उनकी बेटी से दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के हल्ला करने पर उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर आरोपी युवक को पकड़कर घर में बंद कर दिया।
*मामला रफा दफा करने के लिए बैठाई गई पंचायत हुई विफल*

पीड़िता के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी युवक के सहजाति होने के कारण शुक्रवार देर शाम करीब पांच बजे तक स्थानीय लोगों ने मामले को रफा-दफा करने को लेकर पंचायत बैठाई। लेकिन मामला नहीं सुलझा। उसके बाद पीड़िता के पिता ने लौरिया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पीड़ित नाबालिग युवती को अपने साथ थाने लेकर चली गई।
*आरोपी युवक का पैर हाथ बंधा वीडियो हो रहा है वायरल*

आरोपी युवक अशरफ देवान का एक वीडियो शनिवार देर शाम सामने आया। वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग आरोपी युवक अशरफ को रस्सी से हाथ-पैर बांधकर कुर्सी पर बैठाए हुए हैं और उससे पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

लौरिया थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पीड़ित नाबालिग युवती के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेजा गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This