समस्तीपुर के विकास बने जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव, प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र जारी कर किया मनोनीत।
संपादकीय –
समस्तीपुर- बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को पत्र जारी कर प्रकोष्ठ में नये लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा शुक्रवार को पत्र जारी कर प्रकोष्ठ में नये लोगों को महासचिव तथा सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत कुंडल एक पंचायत निवासी विकास कुमार सिंह को जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। विकास कुमार सिंह पूर्व में समस्तीपुर जिले के किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ में जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके मनोनयन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत होने पर विकास सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विजय चौधरी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार का आभार जताया साथ ही पार्टी को मजबूत करने की बात कही है । उनके मनोनयन पर सिंघिया प्रखंड के जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज यादव, प्रकोष्ठ में जिला उपाध्यक्ष चंद्रबली सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, विजय यादव, संजीव कुशवाहा, आरजेडी नेता मुकेश सिंह, कृष्ण देव महतो के अलावे सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं दी।