बिहार में अपराधी बेलगाम। बाइक सवार अपराधीयों ने पटना- बख्तियारपुर फोरलेन पर युवक को मारी गोली।

*बिहार में अपराधी बेलगाम ! बाइक सवार अपराधियों ने पटना बख्तियारपुर 4 लेन पर युवक को मारी गोली*

*पटना* बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। लेकिन इसके बावजूद अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रही है। ताजा मामला पटना का है। जहां अज्ञात बाइक सावर अपराधी ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया है।

सांकेतिक फोटो

दरअसल, यह मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर शाहपुर के समीप का है। जहां अज्ञात बाइक सवार ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा कि गोली युवक की जांघ में लगी है। फिलहाल वह खतरा से बाहर है।

बता दें कि, आनन फानन में जख्मी युवक को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान लोदीपुर निवासी कारू सिंह के पुत्र पियूष कुमार(18 वर्ष)के रूप में हुई है।

वहीं पियूष का आरोप है कि पुरानी दुश्मनी के कारण घटना को अंजाम दिया गया है। 26 अगस्त की रात उनके चाचा और चाची को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले के कुछ आरोपित जेल से जमानत पर बाहर आए हैं और हम लोगों पर हमला करवा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

श्री राम सिंह – संपादक – बिहार रिपब्लिक

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This