गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कोर्ट परिसर, लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे
समस्तीपुर । शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने उस वक्त ताबड़तोड़ गोली चला दी जब कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। गोलियों की तड़तड़ाहट से कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा जगह जगह पुलिस की तायनाती कर दी है। बताया जा रहा है अपराधियों ने पेशी में आये कैदियों को गोली मारकर पैदल ही फरार हो गया। घायल कैदी की पहचान नीम चक हैदर निवासी प्रभात चौधरी, दुधपुरा निवासी प्रभात तिवारी बताया जा रहा है,इस घटना में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गये है जिसका नाम खुलासा नहीं हो सका है। सभी घायलों का सदर अस्पताल में जारी हैं। डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया। आखिरकार अपराधियों ने कैदियों पर किस कारण गोली चलाया उसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से पांच खोखा बरामद किया है। वहीं इस घटना को लेकर कोर्ट परिसर में हलचल मची हुई है।