समस्तीपुर-अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुनिया सूर्यकंठ में अवैध खनन के विरुद्ध की गई छापेमारी में एक जेसीबी के साथ तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया है । छापेमारी दल में मौजूद रहे जिला खनन इंस्पेक्टर शुभम कुमार सिंह,राजस्व अधिकारी समस्तीपुर ,अवर निरीक्षक मुफस्सिल के द्वारा की गई छापेमारी में मिट्टी लदे 3 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी को जप्त कर अग्रेतर करवाई हेतु मुफस्सिल थाना समस्तीपुर को प्राथमिकी हेतु सुपुर्द किया गया है । मामले की जानकारी देते हुए जिला खनन इंस्पेक्टर शुभम कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना समस्तीपुर को सुपुर्द किया गया है तथा वाहन व वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।
रिपोर्ट- श्रीराम सिंह