साईबर फ्रॉड द्वारा उड़ाये गये पैसे लौटने में लगी बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ,मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित 40 अन्य लोगों के 1.5 करोड़ रुपये भी होंगे वापस।
पटना 06 सितंबर ( विशेष – संवाददाता):- राजधानी पटना समेत कई जिलों में जिनका पैसा साईबर फ्रॉड द्वारा उड़ा लिए गए हों और उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई हो तो उनलोगों के लिए अच्छी खबर है। साईबर क्राइम के मामलों में FIR कराने वालों को बहुत जल्द उनका रुपया उनके अकाउंट में भेजा जायेगा। इस बात की जानकारी EOU के तरफ से दी गई है।
साईबर क्राइम में लूटी गई राशियों को पुलिस अब वापस उनके खातों में लौटाएगी। इस संदर्भ में साइबर ठगों के द्वारा बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से गायब किए गये उनके 90 हजार रुपए भी वापस होंगे। इस बात की जानकारी ईओयू ने दी है। दरअसल 23 अक्टूबर को साईबर अपराधियों ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए थे। इस बात की जानकारी होते ही उन्होंने तुरंत इस ठगी की सूचना ईओयू को दी थी। जिसके बाद ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उक्त राशि अब वापस उनके खातों में लौटेगी।
ईओयू का कहना है कि पटना के लगभग 40 लोगों के करीब 1.5 करोड़ से अधिक की राशि लौटाई जाएगी।
*इन जिलों के लोगों को लौटेगी राशि*
पटना के अलावा बिहार के कई जिलों से साईबर क्राइम की शिकायतें मिली थी जिसमें गया, दरभंगा,औरंगाबाद,भागलपुर,जमुई, नवादा और मुजफ्फरपुर, समेत कई अन्य जिले के लोग शामिल हैं।
ईओयू के अनुसार सिर्फ पटना में 5 करोड़ से अधिक की राशि अभी होल्ड पर हैं जबकि पूरे बिहार में 20 करोड़ रुपयों को होल्ड पर रखा गया है। EOU का कहना है कि यह पहला मौका है, जब बिहार में इतनी बड़ी संख्या में ईओयू के द्वारा लोगों के होल्ड पर रखे रुपयों को लौटाने की पहल की जा रही है। EOU के अनुसार पूरे बिहार में लगभग सौ लोगों को 3 करोड़ से अधिक की राशि लौटाई जाएगी जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। *पटना में ये लोग बने हैं साईबर अपराधियों के शिकार*
साइबर ठगों ने 23 अक्टूबर को बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से 90 हजार रुपए उड़ा लिए थे। हलांकि उन्होंने तुरंत इस ठगी की सूचना ईओयू को दी। जिसके बाद ठगी करने वाले को उस ठग को गिरफ्तार कर लिया गया। नवंबर महीने में पटना के कंकड़बाग निवासी मुकेश कुमार से साइबर अपराधियों ने 38 हजार रुपए उड़ा लिए थे। 11 नवंबर 2022 को पटना निवासी शबनम आरा से साइबर अपराधियों ने 5 लाख की लूट की थी। 16 जनवरी को साइबर अपराधियों ने दानापुर के नासरीगंज निवासी अरविंद कुमार के बैंक खाते से 2 लाख रुपये उड़ा लिए थे।
*इस नम्बर पर करें शिकायत*
ईओयू का कहना है कि अगर आपके साथ साईबर क्राइम होता है तो आप तुरंत विभागीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।