दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में बुधवार के दिन हुए नाव हादसे में बाढ़ के पानी में डूबने से पांच महिला एवं बच्चियों की मौत हो गई। घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अन्तर्गत गढ़ेपूरा गाँव की बताई जा रही है। जहां छोटी सी नाव में 10 की संख्या में महिला एवं बच्ची झझरा हाट घरेलू जरूरत की सामान खरीदने गई थी।हाट से लौटने के क्रम में बुधवार की संध्या अचानक आई आंधी से नाव पानी में डगमगाकर पलट गई। जिसमें सवाल पांच व्यक्तियों ने पानी में तैर कर अपनी जान बचाई वही तीन बच्चियों सहित दो महिला की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा शवो को पानी से बाहर निकल गया। मृतकों की पहचान जगतारण देवी पति स्वर्गीय महावीर यादव,फुलपरी देवी पति राम प्रसाद मुखिया, लक्ष्मी कुमारी पिता -रामशंकर यादव,सोनाली कुमारी पिता -राजकिशोर यादव, सोनिया कुमारी पिता -बालेश्वर राम के रूप में हुई है। वही मामले को लेकर युवा नेता त्रिभुवन कुमार ने कहा की घटना बहुत हीं दुखदायक है, घटना की जानकारी प्राप्त कर राजस्व अधिकारी व प्रभारी अंचल अधिकारी से दूरभाष पर बात करते हुए जानकारी दि गायी है।अनुमंडल पदाधिकारी, विरौल थानाध्यक्ष, कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष, तिलकेश्वर प्रभारी अंचल अधिकारी शिवम श्रीवास्तव, एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं।