गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किए गए हाजी फारूक साहब

समस्तीपुर : गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किए गए हाजी फारूक साहब
वरिष्ठ संवाददाता -आजाद इदरीसी की रिपोर्ट

हसनपुर: जिला परिषद क्षेत्र संख्या 47 के प्रतिनिधि सिकंदर आलम के नाना सपरी निवासी 80 वर्षीय हाजी फारूक का मंगलवार को इंतकाल हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जिसमें पुत्र मो.हैदर, मो.कैसर, मो.फुलसर व जब्बार हैं। मरहूम को नम आंखों के बीच परिजनों सहित हजारों लोगों ने गांव स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर,दुआ ए मगफिरत की गयी । नमाज ए जनाजा जामा मस्जिद सपरी के इमाम हजरत मौलाना शहाबुद्दीन ने अदा कराई। इस दौरान शहर और आसपास की तमाम सामाजिक और राजनीतिक एवं मौजिज शख्सियत शामिल रही। मरहूम हाजी फारूक पिछले कई दशकों से तब्लीगी जमात की खिदमत को अंजाम दे रहे थे। मरहूम हाजी फारूक की अंतिम शवयात्रा के दौरान मो.निसार,मो.समीम, मो.सुल्तान,कांग्रेस नेता नजरुल हसन,मो.जाहिद,मो.असलम,मो.रफीक,पत्रकार आज़ाद इदरीसी,नूर आलम,मास्टर जुबेर,मो.असरफ,मो.मुसर्रफ, मो.सुभान,मो.नोमान,मो.बादशाह, मो.राशिद आदि शामिल थे। इधर राजद नेता अमित जायसवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हाजी फारूक साहब बेहद नेक दिल इंसान थे,उनके निधन से समाज ने हीरा खोया है जो कभी वापस नही आ सकते हैं।

श्री राम सिंह – संपादक – बिहार रिपब्लिक

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This