समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में बना 500 बेड वाला अस्पताल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने फिता काटकर किया उद्घाटन।

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन में रविवार के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 591 करोड रुपए की लागत से बने श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का फीता काट कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया! 500 बेड वाले इस अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सा की सारी सुविधाएं होंगी! यहां प्रतिवर्ष 100 छात्र का नामांकन होगा !इस अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह अस्पताल आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त बनाया गया है!यह बहुत सुंदर अस्पताल बना है! इसका आज उद्घाटन हुआ है ! यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है! हम पहले भी यहां आकर इसके निर्माण कार्य को देखते रहे हैं! उद्घाटन के साथ ही आज से यहां मरीजों का इलाज शुरू हो गया है !इस क्षेत्र के लोगों का इलाज के लिए अन्य जगह जाने की अब जरूरत नहीं पड़ेगी! मरीज को यहां सारी सुविधा मिलेगी! श्री राम जानकी मठ द्वारा इस अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन दान दी गई थी! इसलिए इस अस्पताल का नाम श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रखा गया है! इस अस्पताल के निर्माण में केंद्र सरकार ने भी सहयोग दिया है!इस कार्यक्रम को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने संबोधित किया! इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ,शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ,सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अजय कुमार ,राजेश सिंह, रणविजय साहू ,वीरेंद्र पासवान, अख्तरुल इस्लाम शाहीन ,पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी पूर्व विधायक राजकुमार राय,सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निर्माण लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार,दरभंगा के कमिश्नर मनीष कुमार, दरभंगा परिक्षेत्र के डीआईजी बाबू राम, समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी विनय तिवारी ,श्री राम जानकी अस्पताल कॉलेज की अधीक्षक डॉक्टर अलका झा,,प्राचार्या डॉक्टर आभा रानी सिंह सहित कई वरीय अधिकारी गण एवं अन्य गण मान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे!

श्री राम सिंह – संपादक – बिहार रिपब्लिक

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This