समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत नयानगर पंचायत के मोहद्दीनपुर गांव में रविवार के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव के हजारों लोगों ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। कलश शोभायात्रा में महिलाएं,बच्चियों, बुजुर्ग, युवाओं की अच्छी खासी भागीदारी रही। महिलाओं एवं बच्चियों ने नदी से जल भरकर कलश को अपने माथे पर रख हनुमान मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर पहुंचाया।
मौके पर संतोष गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,नया नगर पंचायत के मुखिया कन्हैया सिंह, निवर्तमान सरपंच अनिल कुमार गुप्ता,मोहिउद्दीनपुर गद्दि के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, गद्दी के महासचिव आनंद दास, गद्दीके सचिव पप्पू दास, गद्दि के मंजन मेमराज दास, सुशील दास,कबीर शास्त्री, घनश्याम दास, अमर दास, संतोष गुप्ता, दिपेश गुप्ता,सनातन दास, कृष्ण कुमार दास,विजय दास, रणधीर दास, सुमन दास, जयनारायण दास, सरवन दास,मनोज दास, लालबाबू दास, रंजीत दास, रमेश दास, बॉबी दास एवं कई युवा साथी मौजूद थे।