हसनपुर
*नौ दिवसीय शिव कथा में कथा के तीसरे दिन महादेव प्रकट हुए*
नयानगर के पावन धरती मोहिउद्दीनपुर कमिटी भवन पर नौ दिवसीय शिव कथा में कथा के तीसरे दीन महादेव प्रकट हुए कथावाचक शास्त्री श्री मधुर भाई मेहता जी के कथा प्रवचन सत्संग से पूरा क्षेत्र भक्तिमय के रस में डूब चुकी हैं साथ ही कथा के पांचवे दिन सती चरित्र कथा होगी जिससे श्रद्धालुओं की और भी काफ़ी भीड़ होगी मौके पर आयोजक सुजीत जी श्याम सुन्दर पासवान मनोज कुमार अशोक दास मुखिया कन्हैया सिंह उपमुखिया नरेश दास हेमंत दास रंधीर कुमार उदय कुमार राहुल गुप्ता अमित कुमार सुधांशु कुमार शिवेश ठाकुर बसंत कुमार रामबाबू शर्मा सनातन दास बब्लू ठाकुर सहित हज़ारों श्रद्धालुओं भाग लिए!