*समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर मे मंगलवार को सीएसपी संचालक के साथ हुई गोलीबारी में जख्मी दीपक की मौत*
*समस्तीपुर 13 मार्च :-(संवाददाता):-* कल्याणपुर मे मंगलवार को देर शाम थाना क्षेत्र के नगर निगम क्षेत्र मुक्तापुर मोईन के समीप हुई गोलीबारी में बासुदेवपुर गांव के सीएसपी संचालक श्री नारायण झा के पुत्र विकास कुमार झा और मुक्तापुर गांव के हरिनंदन यादव के पुत्र दीपक कुमार को गोली लगने से जख्मी हो गए थे। विकास झा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। 18 वर्षीय दीपक का इलाज पीएम सीएच में होने के क्रम में उसकी मौत होने की बात बताई गई है। शवके गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ज्ञात हो की तीन की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने तीन राउंड फायर की थी। जिसमें विकास के सीने में छर्रा लगने से झुलस कर बेहोश हो गया था।वही दूसरी ओर दीपक के पेट में गोली लगी थी ।स्थिति की गंभीरता को देख उसेपटना रेफर कर दिया गया था। पुलिस अग्रसर करवाई कर रही है।
प्रशिक्षु डीएसपी नीतिशचंद्र घारिया ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई। बदमाशों ने सीएसपी संचालक से घर आने के क्रम में 50000 रुपए लूटने को लेकर पीड़ीत वासुदेवपुर निवासी विकास झा द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।