*कल्याणपुर के मधुबन गांव में हुई मारपीट की घटना में आठ जख्मी, दो रेफर*
समस्तीपुर ,13 मार्च,:- (संवाददाता):- कल्याणपुर अजना पंचायत के मधुबन गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित आठ जख्मी हो गए,दो को गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल रेफर किया गया। जख्मी की पहचान सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में चिकित्सक ललन पासवान 35 और 30 वर्षीय ललित पासवान की गंभीर स्थिति देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया वहीं अन्य जख्मी की पहचान 21 वर्षीय संतोष कुमार, 36 वर्षीय लालबाबू पासवान, 85 वर्षीय राज नारायण पासवान, 30 वर्षीय फूलो देवी, 50 वर्षीय मीता देवी और 44 वर्षीय रामदेव पासवान के रूप में की गई है ।उक्त आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के ठाकुर ने दी।