शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दर्जनों घर जलकर राख। मुखिया ने बढ़ाया मदद का हाथ।

समस्तीपुर- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में रविवार के दिन बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में दर्जनों घर जलकर राख हो गए।

आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, आग ने कुछ ही पलों में दर्जनों घर एवं मवेशियों को अपने आगोश में ले लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार एक दर्जन से अधिक घर तथा सात बकरियां एवं दो गाये भी आग के चपेट में आ गई। आग को फैलता देख स्थानीय ग्रामीणों ने पानी की मदद से आग को अधिक फैलने से रोका। घटना के सूचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी रंजीत साहनी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अपने निजी कोष से अग्नि पीड़ितों के बीच सुखा राशन, वस्त्र, तथा प्लास्टिक शीट तत्काल राहत के लिए मुहैया कराई।

अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित करते रंजीत साहनी
घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि ने फोन के माध्यम से अंचलाधिकारी तथा हमने वरीय पदाधिकारी को दी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This