सिंघिया से एक टिकट जलसाज गिरफ्तार, आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हुआ गिरफ्तार।
टिकट जलसाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हसनपुर आरपीएफ और आरपीएफ समस्तीपुर की टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर हसनपुर गोविंद सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना सिंघिया के सहयोग से माहे सिंघिया वार्ड नंबर 10 स्थित आशीष कमीनेकेशन नामक दुकान में छापा मारा कर पर्सनल यूजर आई डी पर अवैध रूप से बनाए गए 09 ई आरक्षण टिकट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक एंड्रॉयड मोबाइल के साथ आशीष कुमार नामक दुकान संचालक को गिरफ्तार किया। इस बाबत आरपीएफ समस्तीपुर में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में
आरपीएफ आउट पोस्ट प्रभारी गोविंद सिंह, सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कुमार, एएसआई संजीत प्रसाद, आरक्षी राजेश कुमार सिंह, कन्हैया कुमार इत्यादि शामिल थे, बरामद ई टिकट का मूल्य करीब 22000 (बाइस हजार) रुपया आका गया है।