हसनपुर (समस्तीपुर)=विद्युत स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजव्यापी धरना के आलोक में आज हसनपुर प्रखंड मुख्यालय पर भी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से व्यापक धरणा का कार्यक्रम किया गया। धरना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार से मांग की गई स्मार्ट मीटर लगाना बंद करें। क्योंकि यह गरीब विरोधी है गांव में अभी भी लोग मोबाइल चलाना नहीं जानते हैं तो स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कैसे करेंगे ।मूलभूत समस्याओं को छोड़कर सरकार स्मार्ट मीटर लगाने पर क्यों परेशान है जबकि विद्युत आपूर्ति आज भी बाधित रहता है और जनमानस को जितना बिजली आपूर्ति होना चाहिए नहीं हो पता है और जो लोग मीटर रीडिंग में काम कर रहे हैं उन्हें भी बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा साथ ही गरीब गुरबा को इस स्मार्ट मीटर से अवैध वसूली के साथ-साथ रिचार्ज में घनघोर परेशानी होगी ।इसलिए व्यापक जनहित में स्मार्ट मीटर लगाना तत्काल प्रभाव से सरकार रोके। राजद प्रखंड अध्यक्ष राम प्रमोद यादव, ललन यादव,बिदुर झा ,किशोर सिंह, जयंत सिंह,नीरज कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।