*राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एवं उनके अनुनय शिष्य लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर उन्हें नमन : बच्ची मंडल*
समस्तीपुर से वरिष्ठ संवाददाता संजय भारती
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कुशल युवा कार्यक्रम केन्द्र सर्व शोशल फाउंडेशन (के वाई पी) सेन्टर में समारोह पूर्वक राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहाँ के.वाई.पी. सेन्टर के सचिव रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने देश के दोनों महापुरुष क्रमशः राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्धांजलि देते हुए नमन किया। वहीं उन्होंने इन दोनों महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए दोनों महापुरुषों के चरितार्थ को लेकर केन्द्र के बच्चों को समझाया और बच्चों से कहा मन से हिमालय अपने विचारों पर शुद्धता व पवित्रता से चलने से जो शक्ति प्राप्त होती है उससे हिमालय भी झुकाए जा सकते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी का जीवन परिचय यही है। महात्मा गॉंधी जी अपने सत्य, अहिंसा, आत्मसम्मान, और स्वदेशी के वैचारिक दृढ़ता के बुते पूरे विश्व से साम्राज्यवाद के खात्मा करना और विश्व शान्ति का मार्ग प्रज्ज्वलित करने वाले इस महामानव के लिए महान वैज्ञानिक आइंस्टाइन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियां विश्वास ही नहीं कर पायेंगे कि इतनी मजबूत शख्सियत और हाड़ मांस का पुतला मोहनदास कर्मचन्द गांधी इस धरती पर पैदा हुआ था। श्री मंडल ने कहा इस पुण्य अवसर पर हम सभी महात्मा गॉंधी जी के 156वें जन्मदिवस पर शत शत नमन करते हैं। वहीं बच्ची मंडल ने बताया महात्मा गॉंधी के अनुनय शिष्य व सादगी, सहजता तथा स्वभिमान के प्रतिमूर्ति व जय जवान जय किसान के प्रेणता दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर नमन करते हैं। कार्यक्रम में रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा कि आप बच्चे लोग देश का भविष्य हो आप लोग इन महापुरुषों के जीवनी के तरह आप सभी अपने आप में ढ़ालने का प्रयास करते हुए इन महापुरुषों के बताये गये मार्ग पर चलने की पूर्ण प्रयास करेंगे। मौके पर अजीत कुमार, रुपेश कुमार, रंजन कुमार, राज कुमार, उद्धव राय, बैजनाथ महतों, विकास कुमार डब्लू, संजीव सुमन, जय कुमार, विकास ठाकुर, राजाबाबू कुमार, हिराबाबू कुमार, अनिल पासवान, संदीप कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।