*बिथान प्रखण्ड में बाढ़ को लेकर की डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक*
समस्तीपुर से वरिष्ठ संवाददाता संजय भारती
समस्तीपुर। जिले में बाढ़ की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी नें बृहस्पतिवार को बिथान प्रखंड का दौरा किया। समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बाढ़ एवं आपदा के मद्देनजर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, आपदा कार्य से जुड़े पदाधिकारी, एनडीआरएफ, मनरेगा, जीवका समेत सभी विभाग के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नेपाल के इलाके में तेज बारिश होने के कारण नदियों के जल निस्सरण में वृद्धि हुई है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के सलहा चंदन पंचायत के कुछ गांव में करेह नदी से बाढ़ की पानी आई है। इस संबंध में सीओ को कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं । इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आवश्यक दवाओं सहित ब्लीचिंग पाउडर, कार्बोलिक एसिड आदि का स्टॉक भरपूर मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। वहीं आपदा से जुड़े सभी कर्मियों को लगातार मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की पंचायत के मुखिया पंचायत में सभी आमजनों से समन्वय स्थापित करेंगे, उन्हें सही जानकारी देंगे एवं सभी के साथ कोऑर्डिनेट करके एसडीआरएफ की टीम नियमित रूप से मॉक ड्रिल करेंगे। वहीं बीडीओ, सीओ को नियमित रूप से क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक करने को कहा गया एवं उन्हें बाढ़ आश्रय स्थल में उपलब्ध बेसिक फैसिलिटी का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया। दोनों अधिकारी को बाढ़ को लेकर फैलाई जाने वाली अफवाहों पर भी नजर रखने को कहा गया तथा अफवाह फैलाने वाले शराती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने पैक्स चुनाव की तैयारी की भी समीक्षा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान का औचक निरीक्षण किया एवं डॉक्टर को आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर रोसड़ा एसडीएम आकाश चौधरी, बीडीओ आफताब आलम, प्रभारी सीओ अभिषेक कुमार समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।