*सरायरंजन में बच्चों का बाल विवाह, बाल श्रम और बाल दूर्व्यापार से बचाव हेतु कार्यशाला का आयोजन*
समस्तीपुर से वरिष्ठ संवाददाता संजय भारती
समस्तीपुर : क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से सरायरंजन प्रखण्ड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा संस्था कार्यालय अख्तियारपुर में बाल पंचायत/किशोरी पंचायत के बच्चों का कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का कार्यशाला आयोजन किया गया। बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए बाल पंचायत को सशक्त और संवेदनशील बनाने हेतु बाल अधिकार परियोजना क्षेत्र से आये 60 किशोर-किशोरियों को जानकारी दिया गया। मौके पर मुसहर टोला नौआचक, भागवतपुर, भोजपुर, खालिसपुर, खेतापुर, रायपुर बूजूर्ग और बलभद्रपुर महिषी, गंगसारा, रसलपुर, दामोदरपुर महुली और अख्तियारपुर से आये बच्चों को जीवन कौशल के विभिन्न आयाम, गीत-संगीत के माध्यम से शिक्षा की ओर लाने के लिए संवेदनशील बनाया गया। कार्यशाला में रविन्द्र पासवान, दिनेश प्रसाद चौरसिया, डॉ. रामसूरत दास, बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी, किरण कुमारी, वीणा कुमारी, डॉ. दीप्ति कुमारी, पप्पू यादव, कुन्दन कुमार, नवनीत कुमार, ज्योति कुमारी, राजकुमार पासवान, प्रवीण कुमार, नेहा कुमारी, अनुष्का कुमारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।