*हसनपुर में चूड़ा मिल उद्योग की स्थापना से लघु उद्योग के क्षेत्र में तरक्की आएगी : राजकुमार राय*
समस्तीपुर से वरिष्ठ संवाददाता संजय भारती
समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में समता मसाले प्रतिष्ठान की नई इकाई न्यू समता चूड़ा मिल का उद्घाटन पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राय के मंगलवार को फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में चूड़ा मिल उद्योग की स्थापना से लघु उद्योग के क्षेत्र में तरक्की आएगी। उन्होंने इस प्रकार के लघु उद्योग की स्थापना से पूरे विधानसभा क्षेत्र में उद्योग एवं व्यवसाय जगत के क्षेत्र में समृद्धि आने की भी बात कही। उद्घाटन के मौके पर विशाल निरंकारी संत समागम कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पटना जोन के जोनल इंचार्ज सह बिहार सरकार के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर सिंह ने किया। मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष विजय यादव , प्रखंड जदयू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, सुरहा बसंतपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रंजन, न्यू समता मिल के प्रोपराइटर रामबली महतो सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।