बिरला हसनपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना विकास हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए किसानों के दल को उत्तर प्रदेश किया गया रवाना।

हसनपुर (समस्तीपुर)= दिनांक-19.10.2024 को मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 40 सदस्यीय कृषक दल 05 दिवसीय गन्ना प्रशिक्षण हेतु हसनपुर चीनी मिल से गन्ना अनुसंधान शोध परिषद, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हुआ। कृषक दल के वाहन को चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रशिक्षण हेतु जा रहे कृषक दल को कार्यपालक अध्यक्ष महोदय ने संबोधित करते हुए बताया कि कम लागत पर अधिक-से-अधिक उपज प्राप्त करने के नए तकनीकों की जानकारी सहित गन्ना की खेती जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां गन्ना अनुसंधान शोध परिषद, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को दी जाएगी। किसान भाई प्रशिक्षण से लौटने के बाद प्राप्त जानकारियों को अपने संपर्क के किसानों से साझा कर अधिक-से-अधिक किसानों को प्रशिक्षित करें जिससे कि अभी तक न्यूनतम उपज लेने वाले कृषक भी अधिक-से-अधिक पैदावार का लाभ ले सके और चीनी मिल को आवश्यकता के अनुरूप गन्ना मिल सके। मौके पर उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र पाल सिंह, सुग्रीव पाठक, तुलसी कुमार मंडल एवं पुनीत चौहान, अमित कुमार,राम कृष्ण प्रसाद, दीपक कुमार, अमित कुमार राय, मोहन कुमार, हरिशंकर यादव, सतीश कुमार सिंह, सहायक निदेशक समस्तीपुर के कार्यालय प्रतिनिधि सुधीर कुमार शाही, विनय पासवान,वैदेही शरण सिंह ,अभय कुमार सिंह,सोनू सिंह,वीर कुमार एवं सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This