गॉडेस पब्लिक स्कूल हसनपुर में खेलकूद प्रतियोगिता की गई आयोजित।

हसनपुर ( समस्तीपुर)= गॉडेस पब्लिक स्कूल में आज खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेलकूद प्रतियोगिता में फ्लैट रेस ,बनाना रेस, मैथ सॉल्विंग रेस ,बुक रेस, सेक रेस ,ऑक्टोपस रेस,स्किपिंग ,टैग ऑफ वार सभी तरह की प्रतियोगिता करवाई गई ,जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों के नाम इस पुरस्कृत किया गया ।

विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित
स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल डायरेक्टर श्वेता अग्रवाल निशांत अग्रवाल
के साथ साथ स्कूल के प्रिंसिपल शिवम कुमार सिंह , अमरेश कुमार, फूल कुमार मिश्रा, निखिल गोयल ,आशीष कुमार, संदीप कुमार ,रवि कुमार ,सिंटू कुमार ,छोटू कुमार, शुभंकर झा ,शकुंतला देवी, रूपम कुमारी ,प्रतिभा कुमारी, स्वाति कुमारी, एवं खुशी कुमारी साथ ही साथ अभिभावक गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

शनिवार
जनवरी
भारत
+25°C
ख़ुला आसमान
दबाव: 761 मिमी एचजी
नमी: 46 %
हवा: उत्तर, 1.1 m/s
प्रातः
+14°C
दिन
+26°C
शाम
+20°C
रात
+14°C

You May Like This