*जिलाधिकारी श्री रौशन कुशवाहा द्वारा चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का किया गया शुभारंभ*
हसनपुर ( समस्तीपुर)= आज दिनांक 16/11/2024 को प्रातः 11.00 बजे पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच समस्तीपुर के जिलापदाधिकारी श्री रौशन कुशवाहा द्वारा किया गया। इससे पूर्व 24 घंटे के रामायण पाठ के समाप्ति के बाद देवघर से आए हुए पुजारी श्री मुन्ना पंडा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चीनी मिल के केन करियर पर डोंगा पूजा एवं हवन कार्यपालक अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार तिवारी जी के द्वारा सम्पन्न करवाया गया । कार्यपालक अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार तिवारी के देख-रेख में चीनी मिल के सभी वरीय/कनीय अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। विदित हो कि इस पराई सत्र में चीनी द्वारा 81 लाख कूंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है । इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के अतिरिक्त गन्ना-उद्योग विभाग, बिहार सरकार के अधिकारियों में संयुक्त ईखायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण सिंह एवं ईख पदाधिकारी, समस्तीपुर ने भाग लिया। इस मौके पर
कार्यपालक अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि चीनी मिल प्रबंधन पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी किसानों से गन्ना खरीद कैलेंडर में निर्धारित प्रारूप के अनुसार करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे साफ, स्वच्छ और ताजा गन्ना ही चीनी मिल को आपूर्ति करें।चीनी मिल प्रबंधन किसानों को बेहतर-से-बेहतर व्यवस्था देने हेतु कृत संकल्प है । मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार राय,उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र पाल सिंह,टीकम सिंह, सुग्रीव पाठक, उदय राज सिंह, परमवीर सिंह, पुनीत चौहान, रामकृष्ण, शोभित शुक्ला, सुधांशु शुक्ला,किसानों में शिवचंद्र यादव, राजीव कुमार सिंह, संजय सीतांशु, निखिल कुमार, भोला प्रसाद सिंह, अमन कुमार सिंह,नवीन सिंह, गौरी शंकर यादव,कृष्ण कुमार,कुणाल कुमार,जितेंद्र पोदार,संजय कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य किसान मौजूद थे।